पूर्वांचल समेत वाराणसी में भी पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल में चल रही कोल्ड वेब का असर दिखने लगा है। जहां दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, वहीं गलन भी अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिक महसूस हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिक ने आने वाले दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। सोमवार रात से ही कोहरे का कुछ ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे तक कोहरा ज्यादा रहा। इस बीच पछुआ हवाएं भी चलती रही। जिस वजह से ठंड भी ज्यादा लग रही थी। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि कोल्ड वेब की वजह से ही मौसम का यह बदलाव दिख रहा है। तीन-चार दिनों तक फिलहाल इसी तरह कोहरा छाए रहने और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने के आसार हैं। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही कोल्ड वेब, छाया कोहरा, बढ़ी गलन, मौसम विभाग की चेतावनी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know