मथुरा।।
यूपी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सर्दियों में हादसों की आशंका और अधिक बढ़ जाती है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिसकी वजह से कई गाड़ियां एकसाथ भिड़ जाती हैं. कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्राधिकरण ने दो महीने तक अधिकतम स्पीड लिमिट को कम करने का फैसला किया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट कर दी जाएगी. हल्के वाहन 100 किमी प्रति घंटा के बजाए 80 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलेंगे, जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा होगी.
कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर हर साल सर्दियों में स्पीड लिमिट को कम कर दिया जाता है. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किसी प्रति घंटा रहेगी. वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा रहेगी. एक्सप्रेस-वे पर लिमिट से अधिक स्पीड पर अगर कोई वाहन चलाता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन भी लिया जाएगा. ड्राइवर्स के चालान भी काटे जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर में AQI बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है, जिसकी वजह से धुंध की चादर दिखाई दे रही है. कई इलाकों का AQI बहुत खराब से अब गंभीर कैटेगरी में भी पहुंच गया है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में स्मॉग का खतरा भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हवाओं की रफ्तार के सुस्त पड़ने की वजह से कोहरा भी देखने को मिल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know