जौनपुर। सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास हाइवे पर शुक्रवार को पूर्वान्ह मैजिक व ट्रक में आमने सामने टक्कर होने से दो महिला और बच्चों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रेहटी भेजा गया। 
        
घायलों ने बताया की सिंधोरा वाराणसी निवासी एक रिश्तेदार की गुरुवार को मौत हो गई थी। सभी लोग शोक संवेदना व्यक्त कर मैजिक वाहन से छितौना जलालपुर लौट रहे थे असबरनपुर गांव के पास पहुंचने पर लोगो ने प्लान बदल कर थरी फूलपुर जाने का निर्णय कर लिया। चालक आल्हा राजभर गाड़ी मोड़कर रांग साइड से वाहन लेकर जा रहा था की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमे 40वर्षीय चालक आल्हा, 51वर्षीय शकुंतला पत्नी सूबेदार निवासी छितौना, 30वर्षीय रीना पत्नी  राधेश्याम निवासी थरी फूलपुर वाराणसी, और इनके तीन बच्चे अंश 12, हिमांशु 8, प्रियांशु 7 घायल हो गए। सभी घायल चालक समेत आपस में रिश्तेदार हैं। जिनका सीएचसी में उपचार किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने