रिसिया नगर पंचायत में लाखों के घोटाले की शिकायत , डीएम ने सौंपी एसडीएम सदर को जांच, 

गुणवत्ता विहीन होने की स्थिति में भुगतान रोकने के निर्देश


राम कुमार यादव


बहराइच। नगर पंचायत रिसिया में 15वें वित्त से खरीदे जा रहे सामान को मानक विहीन तथा गुणवत्ता विहीन बताते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी को मामले की जांच सौंपी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आपूर्ति किए गए सामान की गुणवत्ता विहीन या मानक विहीन होने पर भुगतान रोक दिया जाए। भुगतान तभी होगा जब आपूर्ति किया गया सामान मानक के अनुरूप और उच्च गुणवत्ता वाला होगा।
शिकायतकर्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रिसिया राजेश कुमार निगम ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा है कि नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष द्वारा 15वें वित्त से 200 कूड़े वाले ड्रम ट्रैक्टर टैंकर इत्यादि की आपूर्ति करा ली है यह सारे सामान मानक के अनुरूप नहीं है और इनकी गुणवत्ता भी खराब है ऐसे में यदि सरकारी धन से भुगतान हो जाता है तो यह सरकारी धन का दुरुपयोग होगा पत्र में यह भी कहा गया है कि पूर्व में भी नगर पंचायत रिसिया में इस प्रकार के हुए घोटालों की सूचना दी गई थी जिसकी जांच कराई गई थी और जिसमें अध्यक्ष दोषी पाए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक और कारनामे को अंजाम दिए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से भुगतान रोकने का अनुरोध किया।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने तत्काल एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी को मामले की जांच सौंपी और निर्देश दिया कि आपूर्ति किए गए सामान मानक के अनुरूप होने तथा गुणवत्ता युक्त होने पर ही उसका भुगतान किया जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने