हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ विकाश निषाद की रिपोर्ट
जलालपुर,अंबेडकर नगर ।
आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों ने धारा 107/16 के तहत पाबंद किए जाने को लेकर कोतवाल के माध्यम से उप जिलाधिकारी को एक सिपाही के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा है। आनंद जायसवाल के नेतृत्व में घसियारी टोला वार्ड के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र लिखकर सिपाही द्वारा थाने में पीस कमेटी में बुलाने के बहाने से संभ्रांत व्यक्तियों के नाम पूछ कर उनको पाबन्द किये जाने को लेकर आपत्ति जताई है। प्राप्त
शिकायती पत्र के अनुसार कुछ दिन पहले सिपाही आनंद जयसवाल के दुकान पर आए थे। उन्होंने शांति पीस कमेटी में बुलाने के लिए तथा सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए संभ्रांत व्यक्तियों का कुछ नाम मांग की थी । आनंद जयसवाल ने वार्ड नंबर 13 के प्रतिष्ठित आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों का नाम नोट करा दिया था। नाम नोट कराने के कुछ दिन पश्चात 15/12/22 को दुकान पर 107/16 की नोटिस लेकर खुद ही आए और कहा कि उक्त लोग तहसील जा कर जमानत करवाए । जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है । वहीं इसी प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक सुभाष राय एवं भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में कोतवाली पहुंच आपत्ति दर्ज कराते हुए एसडीएम को व्यापारियों द्वारा प्रार्थना पत्र सौंपा गया।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, देवेश मिश्र,आनंद मिश्र आदि ने भी वार्ड नंबर 25 को लेकर कोतवाल संत कुमार सिंह से गलत तरीके से लोगों को 107/16 में पाबन्द किये जाने की शिकायत की।
मौके पर रविकांत जयसवाल गोलू,चंदन मेहरोत्रा, अजीत निषाद, संदीप, हरिप्रसाद, अनिल कुमार यादव, विकास निषाद, दीपक गोयल, दिलीप, रोशन, आसाराम, अमित मद्धेशिया , रक्षाराम कनौजिया , डॉक्टर महेंद्र प्रताप चौहान, भरत लाल गुप्ता,राजेश तिवारी आदि संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि क्षेत्राधिकारी से बात कर मामले को हल कराया जाएगा। किसी ऐसे संभ्रांत लोगों के नाम शांति भंग की नोटिस नहीं भेजने का निर्देश जारी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know