उतरौला(बलरामपुर)
ब्लाक संसाधन केंद्र गैड़ास बुजुर्ग पर आयोजित दो दिवसीय आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता( एफएलएन) कार्यशाला के दूसरे दिन समापन पर प्रशिक्षण दे रहे प्रथम संस्था के दिनेश पाल, विमल गौरव ,जीशान हैदर एवं एआरपी रामप्रीत, काशीराम द्वारा क्रमवार शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में अवगत करवाया गया। 
खंड शिक्षा अधिकारी विनय चौधरी ने कहा कि, यह प्रशिक्षण गंभीरता से करने की जरूरत है। चूंकि कोविड के कारण दो सालों, बच्चों के सीखने में बहुत सारे प्रयास किए गए, लेकिन सभी प्रयास आनलाइन किए गए थे, जिसमें शिक्षकों को काफी कुछ सीखने के लिए रह गया। अब यह प्रशिक्षण आफलाइन माध्यम से हो रहे है। इसलिए प्रशिक्षण शिविर को एकाग्रता से ग्रहण करे। हमें अब ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी, ताकि जो गैप आया है, उसे भरा जा सके।
उन्होंने कहा कि लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन पिछले चार सालों से हिदी भाषा सिखाने के लिए सहयोग किया गया, जिसका लाभ हम सभी देख पाए है। अब एफएलएन में भी इनके सहयोग से हिदी, अंग्रेजी और गणित विषय पर काम करेंगे। इसमें नई शिक्षा नीति के तहत सरकार ने बहुत ही सोच समझकर तय किया है कि बच्चों के साथ बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान जरूरी है, ये दोनों विषयों में बच्चे मजबूत होंगे तो बाकी विषयों को भी सीखने में आसानी हो जाएगी।
प्रशिक्षण में आनंद यादव, अजय कुमार, इंदु ,विकास कुमार ,शिवकुमार, रामजी यादव ,राजू,अर्चना पांडे ,रेनू देवी पाल ,पल्लवी, सक्सेना ,तबस्सुम समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने