औरैया // ऐरवाकटरा विकास खंड के दोबा माफी गाँव स्थित दुर्वाषा ऋषि की समाधि स्थल व जाहरवीर गोगा महाराज मंदिर में तीन दिवसीय मेले का गुरुवार को शुभारंभ हुआ मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और मनौती मानी वहीं लोगों ने अपने नौनिहालों का मुंडन कराकर केशों को दुर्वासा ऋषि को अर्पित किया दोबा माफी में लगने वाला मेला एक माह तक चलता है दुर्वासा ऋषि की समाधि स्थल पर लगने वाले मेले में दूरदराज के दुकानदार झूला, जादूगर, चिड़ियाघर के अलावा खाने-पीने व घरेलू सामान लेकर आते हैं वहीं पशु मेला भी लगता है वहीं दोबा माफी से तीन किलोमीटर दूर रघुनाथपुर स्थित श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज मंदिर पर भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन शुरू हुआ मंदिर के महंत मोहनदास ने बताया कि वर्ष में दो बार विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, प्रयागराज, कौशांबी, विंध्याचल, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, एटा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई जनपदों से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं साथ ही मन्नत के अनुसार बच्चों के मुंडन आदि कार्यों को भी कराने आते हैं लोगों की मान्यता है कि यहाँ आने से उनके संकट कट जाते हैं दोनों मेलों में सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी रामसहाय पटेल, उप निरीक्षक राकेश मोहन राय के साथ उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक मुकेश कुमार के साथ आसपास की समस्त चौकियों का पुलिस बल पूरी तरह से श्राद्धालूओ की सुरक्षा में मुस्तैद रहा।
औरैया :- रघुनाथपुर एवं दोबा माफी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं की आस्था का भारी जन सैलाब।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know