देश में पत्रकारों के साथ अत्याचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - दिलशाद एस. खान

(अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कहा पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करें केन्द्र सरकार)

मुंबई हलचल / भैरु सिंह राठौड़

राजस्थान देश में में आए दिन पत्रकारों के साथ होने वाले अभद्र व्यवहार व अत्याचारों को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने गहरी चिंता जताई हैं और सभी पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार से तत्काल प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान ने राजस्थान संपादक भैरु सिंह राठौड़ को बताया कि समिति ने जो पत्रकारों के हितार्थ ज्ञापन दिए उन पर तत्काल राज्य सरकार अमल करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ बेवजह अन्याय करने वालों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में पत्रकारों के साथ अत्याचार करने वाले सरकारी डिपार्टमेंट के हो या गैर सरकारी ऐसे व्यक्तियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों के साथ बेवजह अन्याय करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारी पत्रकारों के हितार्थ सड़कों पर उतर कर दो दो हाथ करने से भी नहीं चुकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को सरकार कतई कमजोर समझने की भूल नहीं करें। उन्होंने कहा कि हमनें जो पत्रकारों के हितार्थ जो जायज़ मुद्दे उठाए वो सरकार को मानना पड़ेगा और हम पत्रकारों का हक लेकर रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई कलावाड़िया ने कहा कि राजनीतिक दबाव में देश में पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जो गहन चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा बिना जांच पड़ताल किए पत्रकारों पर मुकदमें दर्ज करके प्रताड़ित किया जा रहा हैं। ऐसे मामलों में पत्रकारों के हितार्थ उन पुलिस अधिकारियों को अदालत में चुनौती दी जाकर पत्रकारों को इंसाफ दिलाया जाएगा। उन्होंने देश के पत्रकारों को देश के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़ने का आह्वान किया हैं।  गौरतलब है कि देश में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों के हितार्थ समर्पित एवं कृतसंकल्पित हैं। हम आपको बता दें कि यह संगठन पत्रकारों से संबंधित हितार्थ मुद्दों को समय-समय पर प्रभावी रुप से उठाते रहता हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सभी पदाधिकारियों जिनमें डॉ. सोहेल खंडवानी (संरक्षक), राकेश प्रताप सिंह परिहार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अब्दुल महफूज़ खान (राष्ट्रीय महासचिव), रत्नाकर त्रिपाठी (राष्ट्रीय महासचिव) आदि पदाधिकारियों ने पत्रकारों पर होने वाले अभद्र व्यवहार और अत्याचारों को लेकर रोष व्यक्त करते हुए गंभीर चिंता जताई है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने