पन्ना पुलिस द्वारा अपहृता (बालिका) को दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपहृत बालक /बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में दिनाँक- 28/10/2022 को थाना अमानगंज मे फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के बिरूध्द नाबालिग लड़की का अपहरण करने का अप.क्र. 542/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था । थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कूजुर द्वारा उक्त अपराध के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना को जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर श्री पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमानगंज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल अपहृत बालिका को दस्तयाब करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर अपहृता की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 14/12/2022 को अपहृता को गुरूग्राम हरियाणा से सकुशल दस्तयाब किया जाकर विधिवत कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविंद कुजूर , सउनि सुशील तिर्की प्र.आर रामशरण ,आर राजीव मिश्रा, जीतेन्द्र, डीसीबी आरक्षक विजयान्न्द एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know