*दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन*


बहराइच(ब्यूरो) जनपद के पयागपुर में के बी इण्टर कालेज के खेल मैदान पर दो दिवसीय छठवीं जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व रेस कोर्ट का फीता काट कर किया।द्वितीय दिवस सम्पन्न हुये खेलों में 400मीटर की दौड़ में नितिन,सिंह,गांगूदेवर, प्रथम, दिनकर यादव,गुरूदत्त पुरवा व दीपक निषाद,कुट्टी द्वितीय तथा राजेश गुप्ता लौकही तृतीय स्थान पर रहेl1600मीटर की रेस प्रतियोगिता में अशोक चौहान प्रथम,उमेश यादव द्वितीय व सुरेंद्र यादव व मनीष चौहान संयुक्त रूपसे तृतीय स्थान पर रहे।3000मीटर कीदौड में राहुल ,उमेश कुमार,व सुनील चौहान क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे,जबकि 5000मीटर की फाइनल रेस में  अशोक चौहान प्रथम,उमेश,सुनील द्वितीय व आशीष,मनीष संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।गोला फेंक प्रतियोगिता में बेगमपुर के अनूप गुप्ता ने प्रथम,सज्जन त्रिपाठी द्वितीय,अमित सिंह तृतीय स्थान पर रहे।लम्बी कूद प्रतियोगिता में  नितिन सिंह,अनूप गुप्ता,सज्जन त्रिपाठी प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामजी मिश्रा द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।श्री मिश्र ने ऐसे आयोजनों की प्रसंसा करते हुये कहा कि खेल कूद से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है,युवा प्रतिभागियों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलते है।इस अवसर पर आयोजक  जितेंद्र कुमार,महेश कुमार,रेफरी सुशांत मंडल जगदम्बा प्रसाद किरमानी,रविकांत,अनिल,सिंह,मेहताबुल,जितेंद्र पाण्डेय और साहिल सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने