उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड उतरौला के एक चौथाई सफाई कर्मचारियों के पद खाली होने से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। इस विकास खण्ड के छः सफाई कर्मचारियों को जिले के विभागीय अधिकारियों ने जिले पर तैनात कर रखने से उस गांव की सफाई व्यवस्था काफी खराब है।
विकास खण्ड उतरौला के 114 राजस्व ग्राम में विभाग ने 98 सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर रखी है। इसमें से 16 गांवों पर सफाई कर्मचारियों के पद काफी अरसे से रिक्त पड़े हैं। इस 98 सफाई कर्मचारियों में छ सफाई कर्मचारियों ने विभाग के आदेश से जिले पर तैनात कर रखा है। इसमें से तमाम कर्मचारी गांवों में सफाई न करके अधिकारियों के बंगले पर सफाई के लिए अटैच कर रखा है। विकास खण्ड उतरौला के गांव गरीब नगर व बक्सरिया मे तैनात दो कर्मचारी को विभाग ने काफी समय पहले विभागीय जांच के बाद निलम्बित कर रखा है जिनकी तैनाती अभी तक नहीं हुई है। सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए विभाग ने न ई कर्मचारियों की तैनाती नही की है। इससे विकास खण्ड उतरौला के रिक्त पदों पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती न होने से उस गांव की सफाई व्यवस्था चौपट सी हो गई है। रिक्त पदों पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती न होने से गांवों में गन्दगी का बोलबाला है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know