5 दिवसीय गैर आवासीय बी आर सी भवन पिण्डवाड़ा में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण हो रहा आयोजित

संवाददाता रणजीत जीनगर

पिण्डवाड़ा:- मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय माथुर के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेशकुमार प्रजापत की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं मेंटॉर टीचर का संयुक्त प्रशिक्षण। प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा के बालकों के सर्वागीण विकास हेतु यह प्रशिक्षण प्रार्थना सत्र एवं गतिविधि के साथ शुरू हुआ,
मुख्य अतिथि ही अजय माथुर ने उद्‌बोधन में कहा कि अंगनवाडी में प्रवेशित अबोध बालक को खेल के माध्यम से बालक को रुचिअनुसार सीखने सीखाने की गतिविधि को संचालित कर पढ़ाया जायें।  सुरेश कुमार प्रजापत ने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कोरोना काल मे आंगन वाडी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्य का जिक्र करते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपने कर्तव्य निभाने हेतु प्रेरित किया 

 शिविर प्रभारी एवं आर.पी. मोहनलाल परमार ने बताया कि
इस प्रशिक्षण में 38, मेन्टॉर टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। ट्रेनिंग के दौरान आज पीरामल फाउण्डेशन के सदस्य अशोक पालीवाल एवं तृप्ति गुप्ता ने रीडएलॉग एप द्वारा प्राथमिक कक्षाओ मे शिक्षण की जानकारी दी। इस शिविर में श्री राकेश पंचोली, आर. पी. (सी.डब्ल्यू. एस. एन. ) श्रीगोविन्द रावल, कनिष्ठ सहायक श्रीओम प्रकारा माटी एवं आर.पी. गणपत लाल सेवाएँ दे रहे हैं।

 _निम्न मास्टर ट्रेनर (केआरपी द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण_ 
मोहनलाल परमार शिविर प्रभारी एवं सन्दर्भ व्यक्ति,
श्रीमती शबाना एल.एस सी.डी.पी.ओ -पिण्डवाडा, वसीम अकरम अध्यापक राउ प्रावि, वाड़ा,
जितेन्द्र सिंह अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. काबीन्द्रा,
 योगिता बोरा CMP राटा ट्रस्ट संस्था

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने