उत्तर प्रदेश
जनपद-गोरखपुर।उत्‍तर प्रदेश न‍िकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पार्टी में बड़ा फेरबदल करते हुए विश्वनाथ पाल को यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष न‍ियुक्‍त क‍िया है।निकाय चुनाव से पहले बसपा में बड़ा बदलाव हुआ है। अयोध्या निवासी विश्वनाथ पाल को बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर पाल को नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी।मुझे पूरा भरोसा है कि वह विशेषकर अति पिछड़ी जातियों को बसपा से जोड़कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे।इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में मंडलीय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को तारामंडल स्थिति एक निजी लॉन में किया गया।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के प्रथम आगमन पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैनी के भावी प्रत्याशी मोनू अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।वही बसपा के नेता ने बसपा से टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहे युवा नेता मोनू अंसारी ने टिकट को लेकर चल रहे घमासान पर जानकारी देते हुए बताया कि, पार्टी के टिकट को लेकर वर्तमान में कई प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। लेकिन,पार्टी जिसे उपयुक्त समझेगी उसे ही टिकट देगी।उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान टिकट पर नहीं बल्कि बसपा की जीत पर है, और बसपा की जीत ही उनका एकमात्र उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि इस बार जनता, बसपा को चुनाव में प्रचंड बहुमत से जिताने वाली है। क्योंकि बसपा ही लोगों को उनका सम्मान व क्षेत्र के विकास को रफ्तार दे सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने