विकास खण्ड सभागार में सम्पन्न हुई ब्लाक स्तरीय समन्वय बैठक
बहराइच 19 दिसम्बर। ‘‘नया सवेरा योजना’’ योजना के अन्तर्गत बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास व बाल हिंसा एवं बाल विवाह उन्मूलन के प्रति आमजन में जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से श्रम विभाग, यूनिसेफ एवं उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक सभागार चित्तौरा में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के पश्चात बाल हिंसा व बाल विवाह उन्मूलन विषय पर कानपुर की संस्था संस्कार द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीओ पंचायत विधान चन्द्र ने कहा कि बाल श्रम अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए हमें अपने संस्थान व घरों में बच्चों से काम नहीं कराना चाहिए। उन्होंने मौजूद लोगों का आहवान किया अपने आस-पास के लोगों को भी इस बात से जागरूक करें। सीडीपीओ गुरूशरण सैनी व यूनीसेफ के बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार ने बाल श्रम के प्रभावों तथा किशोर श्रम अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, पुत्री विवाह योजना, शिशु हितलाभ सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए लोगों से बालश्रम व बाल विवाह की प्रथा को खत्म करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। श्री खान ने जन जागरूकता के माध्यम से बाल श्रम व बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की अपने आसपास यदि उन्हें बालश्रम व बाल विवाह की जानकारी हो तो चुप न रहें बल्कि उचित मंच पर इसकी सूचना दें ताकि प्रदेश को बालश्रम से मुक्त कर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को साकार किया जा सके।
तकनीकी रिसोर्स पर्सन चंद्रेश यादव ने कहा कि बाल श्रम व बाल विवाह के लिए जनजागरूकता जरूरी है। जनजागरूकता के लिए श्रम विभाग, यूनिसेफ व चाइल्ड लाइन के कर्मचारी गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस कार्य में आमजन का सहयोग बहुत आवश्यक है। जागरूक करेंगे जिसमे आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। परीषदीय विद्यालय की अध्यापिका अनीसा बानों, डीएमसी हेल्थ हवलदार, थाना देहात कोतवाली के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी यतेंद्र सिंह व अन्य बालश्रम व बाल विवाह उन्मूलन, बाल संरक्षण अधिनियम, नियमित टीकाकरण पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। बैठक के अन्त में मण्डलीय सलाहकार ने सभी उपस्थित का धन्वयाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नया सवेरा उद्यमिता विकास संस्थान के टीआरपी जीशान अंसारी, एक्शन एड के विजय शुक्ला, अमान व राजिया, प्रथम संस्था से अश्वनी सिंह, राकेश चौबे, अभय सिंह, शाह अहमद सहित बड़ी संख्या में पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा संगनी, ग्राम प्रधानगण, सहित प्रिया एसएम नेट बीएमसी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know