अयोध्या ,

राम मंदिर निर्माण को देखने के  लिए उमड़ रहा जनसैलाब ।
 
अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में  जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया और राम मंदिर निर्माण के लिए कमेटी बनी उसके बाद मंदिर निर्माण में तेजी देखी गई । अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनते हूए देखने के भारत के कोने कोने से लोग अयोध्या आ रहें हैं । इसके अलावा देश विदेश  के लोग भी भव्य राममंदिर निर्माण को देखने के लिए अयोध्या प्रतिदिन आ रहें हैं । अयोध्या में दीपोत्सव के बाद भगवान श्री राम के प्रति लोगों में  आस्था का जनसैलाब दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है।  नवंबर महीने में ही 14 कोसी तथा पंचकोसी परिक्रमा में भी लोग राम मंदिर निर्माण को देखने के साथ परिक्रमा करने के लिए अयोध्या आये । नवंबर माह के ही मारीशस के राष्ट्रपति ने रामनगरी की यात्रा की जहां पर रामलाल के दर्शन के साथ ही भव्य राम मंदिर  निर्माण को देखा और रामलला के प्रति आस्था अर्पित की।



24 नवंबर से ही काशी संगमम में हिस्सा लेकर लौट रहे तमिल श्रद्धालुओं के रामनगरी में आगमन का भी सिलसिला शुरू हुआ। अब तक चार जत्थों में संगमम से लौटे करीब एक हजार तमिल श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर चुके हैं। संगमम में शामिल होकर लौट रहे तमिल श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला दिसंबर के मध्य तक चलने वाला है। सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा भी दे रखा है।



औसतन 20 हजार तक होते हैं रामलला के दर्शनार्थी
रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद से रामलला के नित्य दर्शनार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। यद्यपि कोरोना संकट के चलते आस्था का प्रवाह 2020 और 21 में बाधित रहा, किंतु इस वर्ष जहां कोरोना संकट थमा, वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में भी तीव्र वृद्धि हुई। हाल के कुछ माह से रामलला के नित्य दर्शनार्थियों की संख्या 15 से 20 हजार तक होती है और सप्ताहांत के दो-दिन यह संख्या 25 हजार के पार होती है।



इस वर्ष एक जनवरी और 10 अप्रैल को राम जन्मोत्सव के दिन रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या एक लाख का बैरियर तोड़ने वाली रही। विहिप नेता शरद शर्मा के अनुसार मंदिर निर्माण के बाद रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं का आगमन अपेक्षित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने