बरसठी। सड़क मार्ग के मोड़ पर हो रही मौतों से दहशत में ग्रामीण
ग्रामीणों ने सरकार से की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संसाधनों की मांग
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मियाचक (हसियां) गांव के पास एक अंधा मोड़ होने के कारण अक्सर सड़क हादसा होता रहता है। जिसमे अब तक कुल उस सड़क हादसे में दस लोगो की जान भी जा चुकी है।
कल बृहस्पतिवार को भी उसी 200 सौ मीटर के रेंज में एक और बाइक सवार मौत के घाट उतर गया और एक अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई अस्पताल में लड़ रहा है।
गांव वालो ने बताया की दो साल पहले (सरसरा) गांव के ही रहने वाले तीन लोगो की इसी स्थान पर सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई थी और तभी से लगातार दिन पर दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज गांव में सैकड़ों लोगो ने एकत्रित होकर सरकार और पी डब्लू डी से सड़क दुर्घटना के बचाव के संसाधनों की मांग किए है। ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके,जिसमे ब्रेकर,सड़क पर रेडियम बोर्ड जिसमे लिखा हो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र कृपया धीरे चले और पी डब्लू डी के पास जो भी ऐसी चीजे हो जो दुर्घटना को रोकने में कारगर साबित हो वो सब जल्द से जल्द लगाए। ऐसी मांग गांव के लोगो ने की है। जिसमें मुख्य रूप से गांव के गुलाबधर बिंद,अशोक गिरी,जगन बिंद,मुन्ना लाल बिंद,विजय बहादुर बिंद,घनश्याम बिंद,भगवान दास बिंद खन्ना,सत्रुघ्न बिंद,अशोक कुमार सिंह, शुक्रुल्ला,दुर्गेश गिरी,हरिप्रसाद गिरी,अजय विश्वकर्मा,मुख्तार अली,रोशन लाल बिंद,मुन्ना लाल बिंद, बंशराज, बुनेला देवी,गुड़िया,उजाला,किरण आदि गांव के लोगो ने मांग किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know