कृषि क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं को शासन से मिला वित्तीय अनुमोदन
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 21.84 करोड की मंजूरी
लखनऊ : 13 दिसंबर, 2022
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही के कार्यालय से प्राप्त सूचना में बताया गया है कि फसल कृषि कर्म पूंजीगत परिव्यय अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रावधानित धनराशि 4320 लाख रुपयों के सापेक्ष केंद्रांश 7 करोड़ 20 लाख का वित्तीय अनुमोदन दे दिया गया है। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र की पूंजीगत योजनाओं के अंतर्गत वृहद निर्माण कार्यों हेतु प्रावधानित 3200 लाख रुपयों के सापेक्ष 6 करोड़ 48 लाख 58 हजार रुपयों के राज्यांश का वित्तीय अनुमोदन दे दिया गया है। कृषि शिक्षा एवं शोध कार्यों के अंतर्गत प्रावधानित 1000 लाख रुपयों के सापेक्ष 4 करोड़ 31 लाख 74 हजार रुपयों के राज्यांश का वित्तीय अनुमोदन दे दिया गया है।
इसके साथ ही प्रदेश के किसानों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए गन्ना उत्पादन की योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी में प्रावधानित 600 लाख रुपयों के सापेक्ष 3 करोड़ 60 लाख रुपयों की वित्तीय अनुमोदन दे दिया गया है। सहकारी समितियों के माध्यम से अतिरिक्त भंडारण क्षमता का सृजन योजना अंतर्गत वृहद निर्माण कार्यों हेतु प्रावधानित 1000 लाख रुपयों के सापेक्ष 35 लाख 33 हजार रुपयों के राज्यांश का वित्तीय अनुमोदन दे दिया गया है।
संपर्क सूत्र- डॉ. मनोज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know