रिपोर्ट सूरज कुमार शुक्ला
गोंडा- जिले के महिला अस्पताल से कल शाम अपहृत की गई 3 वर्षीय बालिका को देर रात कोतवाली नगर पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी टीम ने एक संयुक्त अभियान में बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस टीम को डीआईजी व एसपी आकाश तोमर ने ₹50000 नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार बताया कि जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बरियारपुरवा निवासी श्रवण कुमार अपनी पत्नी पिंका को प्रसव के लिए भर्ती कराया था सरवन की भाभी सुमन और उनकी 3 वर्षीय बेटी शालिनी भी साथ में अस्पताल आई थी गुरुवार की शाम पिंका को ऑपरेशन में ले जाने पर श्रवण कुमार भी अपनी भाभी सुमन के साथ प्रथम तल पर स्थित ऑपरेशन कच्छ की तरफ चले गए जबकि शालिनी दूसरी मंजिल पर एमसीएच विंग में सो रही थी कुछ देर बाद परिजन जब दोबारा अपने कक्ष में पहुंचे तो शालिनी वहां नहीं मिली अस्पताल में बच्ची के गायब होने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अर्पिता गुप्ता सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम प्रभारी निरीक्षक अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया
कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह आदि तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को अस्पताल से बाहर ले जा रहा है एसपी ने बताया कि बालिका के पिता सपन कुमार राय उर्फ पिंटू पुत्र स्वर्गीय योगेंद्र कुमार निवासी बरियारपुरवा की तहरीर पर स्थानीय थाना पर भादवि की धारा 363,370 तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 81,के तहत, अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई बालिका को सकुशल बरामद करने के लिए नगर पुलिस के अलावा एसओजी सर्विलांस व साइबर टीम को भी लगाया गया था पुलिस टीम ने देर रात बस स्टॉप के निकट अदम गोंडवी खेल मैदान के पास सुषमा मिश्रा पत्नी धर्मेंद्र मिश्रा निवासी नियावां थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा शिवानी मजूमदार पत्नी तपन मजूमदार व प्रदीप पांडे उर्फ भोलू पुत्र बाबादीन पांडे निवासी प्लॉट नंबर 2,3,4 गर्वित रोड फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ स्थाई पता उमरी चौहान पुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में यह पता प्रकाश में आया कि सुषमा मिश्रा ने अपने भाई प्रदीप पांडे उर्फ गोलू के सहयोग से अपनी मुंह बोली मौसी शिवानी मजूमदार (जो निसंतान है) को बच्ची बेचने के नियत से अपहरण किया था तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know