अपर निदेशक पंचायतीराज श्री राज कुमार ने किया प्रशिक्षण
कार्यक्रम का शुभारम्भ
लखनऊ: 14 दिसम्बर, 2022
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत पंचायत प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के क्षमता संवर्धन एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु पंचायती राज निदेशालय स्थित ऑडिटोरियम में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ अपर निदेशक पंचायतीराज श्री राज कुमार, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया है।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत का गठन एवं जिला पंचायत की समितियां व उनके कार्य, सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0), 15वां केन्द्रीय वित्त एवं पंचम राज्य वित्त आयोग की ग्रान्ट तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल व पी0एफ0एम0एस0 के संबंध में विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस लखनऊ मण्डलान्तर्गत समस्त जनपद यथा सीतापुर, लखनऊ, खीरी, रायबरेली, उन्नाव एवं हरदोई के जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार कल दिनांक 15.12.2022 से 26.12.2022 के मध्य प्रदेश के समस्त मण्डलों के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को आर0जी0एस0ए0 योजनान्तर्गत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 14 दिसम्बर 2022 से 26 दिसम्बर 2022 के मध्य संचालित किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री ए0के0 शाही, संयुक्त निदेशक (पं0), श्रीमती प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, (प्रिट), श्री ए0के0 राय, उपनिदेशक, जिला पंचायत अनुश्रवण प्रकोष्ठ, श्री प्रदीप कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी (प्रिंट) एवं महिला जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र- बी0एल0 यादव/आशिया खातून
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know