शहरी क्षेत्र में केमिस्ट एसोसिएशनपरिवार नियोजन कार्यक्रम में सहयोग करेगा
उन्नाव 21 दिसम्बर 2022।
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया नेस्थानीय होटल मेंशहरी क्षेत्र में केमिस्ट एसोसिएशनका सहयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. जे.आर. सिंह ने किशोरावस्था में गर्भनिरोधक साधन अपनाने तथा उनकी जानकारी रखने में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की । उन्होनें कहा की गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग में जितना सरकारी अस्पतालों का योगदान है उतना ही निजी फार्मेसी के द्वारा सहयोग दिया जाए तो जनपद के स्वास्थ्य सूचकाकों को और बेहतर किया जा सकता है।
पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया की प्रतिनिधि इप्शा सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की बैठकें करने की जरूरत है। परिवार नियोजन में केमिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने बताया केमेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए हर समुदाय के लोग आते हैं। ऐसे में उनको परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाए तो इसके बेहतर परिणाम आ सकते है। सरकार का फोकस भी परिवार नियोजन पर है।
कार्यशाला में मौजूद ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशनकेअध्यक्ष मयंक वाजपेयी द्वारा सहयोग करने आश्वासन दिया गया। साथ ही कार्यशाला मे पीएसआई- इंडिया ओर से अनुरेश सिंह, राम कुमार तिवारी, डॉ. रानू कटियार, डीपीएम और जिला उन्नाव केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में दवा व्यापारियों ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know