बावन* लोनार कोतवाली इलाके में हरदोई सवायजपुर मार्ग पर ऐजा/रेशम फ़ार्म के पास घने कोहरे के चलते स्कूली गाड़ी सड़क पर खड़ी जेसीबी से टकरा गई, जेसीबी मशीन सड़क मरम्मत के निर्माण कार्य के लिए सड़क पर खड़ी थी तभी सवायजपुर की ओर से आ रही नारायण पब्लिक इंटर कालेज जगदीशपुर स्कूल की मैजिक घने कोहरे के कारण खड़ी जेसीबी से टकरा गई,
मैजिक में सवार 8 स्कूली बच्चे व ड्राईवर घायल हो गया है
घायल बच्चों को सीएचसी बावन पर भर्ती कराया गया है जहाँ 6 बच्चों की हालत सामान्य है,
गम्भीर घायल 2 बच्चों और चालक को हरदोई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है,
इस हादसे के बाद बच्चे सहम गए और चीखने लगे। राहगीरों ने सभी बच्चों और चालक को बाहर निकाला। दुर्घटना में चालक प्रवीण के साथ ही बच्चों में अनुभव, रचित कुमार, अन्या, ज्योति, रिचिता, प्रीती, आनंद और वर्षा घायल हो गए। जानकारी मिलने पर बच्चों के घरवाले मौके पर पहुंचे और सदर एसडीएम स्वाती शुक्ला ने तत्काल सीएचसी बावन में पहुंचकर बच्चो का हाल चाल जाना और अस्पताल के चिकित्सकों को बच्चों का बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
घायल चालक प्रवीण और अनुभव को जिला अस्पताल लाया गया। बाकी बच्चों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। हरदोई SP राजेश द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज पहुचकर बच्चो का हाल चाल जाना,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने