पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश
ग्राम पंचायतों में हो रहा है "ग्राम चोपाल" आयोजन
ग्रामीण जनता की समस्याओं का उनकी ग्राम पंचायत में ही होगा समाधान।
-श्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शासन द्वारा चौपालों के आयोजन हेतु जिला अधिकारियों को जारी किए गए दिशा निर्देश।
लखनऊ:23दिसम्बर 2022
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायतों में "ग्राम चोपाल" आयोजन हो रहा है जिसमें ग्रामीण जनता की समस्याओं का उनकी ग्राम पंचायत में ही समाधान
समाधान होगा ।उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शासन द्वारा चौपालों के आयोजन हेतु जिला अधिकारियों दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि
ग्राम्य विकास विभाग से जुड़े अधिकारीगण प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यक्षेत्र में 03 ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर जनसामान्य की शिकायतों / समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करायेंगे, इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों / निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन भी करायेगें। इस कार्यक्रम में दौरान यदि किसी योजना के बारे में कोई व्यावहारिक कठिनाई आये, जिसमें आयुक्त, ग्राम्य विकास स्तर से अंतक्षेप की आवश्यकता हो ,तो उससे आयुक्त, ग्राम्य विकास को तत्काल अवगत कराया जायेगा ताकि ग्राम पंचायत स्तर पर आ रही कठिनाइयों का त्वरित निस्तारण कराया जा सके।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know