अयोध्या।
भगवान राम लला का धूमधाम से शुरू हुआ 74 वां प्राकट्योत्सव। श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति मनाती है भगवान राम लला का प्राकट्योत्सव। श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के मुताबिक 1949 में पौष की तृतीया को भगवान रामलला हुए थे प्रकट। कार्यक्रम के शुभारंभ में 1992 के बाद पहली बार भगवान राम लला के अस्थाई गर्भ ग्रह में स्थापित हुआ प्राकट्योत्सव का कलश। 3 दिन चलेगा भव्य आयोजन। वेद की संहिताओं का होगा पाठ। किया जाएगा रामर्चा का पाठ। 25 दिसंबर को धूमधाम से निकाली जाएगी शोभायात्रा। भगवान रामलला के बाल स्वरूप हनुमान जी के निशान को लेकर साधु संत करेंगे रामलला के मंदिर की परिधि की परिक्रमा।
अयोध्या।
अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 3 बीघा गन्ना जला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू। तहसील कर्मियों का नहीं उठ रहा फोन। पीड़ित मिला रहे तहसील कर्मियों को फोन। कोतवाली बीकापुर के महावां शुक्लाहिया का मामला।
अयोध्या।
मासूम बच्चों को लगातार मिल रही मदद, मौके पर पहुंचे पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने घर बनवाने का उठाया जिम्मा, बच्चों को दी आर्थिक मदद। बच्चों की हर तरह से करेंगे मदद।बाल कल्याण समिति के प्रमुख सर्वेश अवस्थी भी पहुंचे बच्चों के घर। बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को मिलेगा 2500 रुपए प्रतिमाह सहायता राशि। शहर के साहबगंज के लोनियाना मोहल्ले में रहते हैं दोनों मासूम बच्चे।माता-पिता का हो चुका है देहांत।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know