संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खीलाफली बसंतगढ़ में मानव आशा संस्थान शिवगंज द्वारा ऊनी वस्त्र स्वेटर ,ऊनी कंबल, चरण पादुका,ड्रैस का वितरण किया गया, संस्थान के अध्यक्ष कैलाश सोनी,सचिव प्रवीण सोनी,मुकेश सोनी के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष भैरू लाल सोनी एवं गणेश सोनी, चंद्र प्रकाश,सतीश जी,हरे कृष्ण सोनी , महावीर सोनी,प्रदीप जी, तुषाल,विनित,दिलखुश ,सुरेश कपुरारामजी सोनी आदि संस्थान के सदस्य तथा शिक्षा विभाग से संदर्भ व्यक्ति मोहन लाल परमार cbeo कार्यालय पिंडवाड़ा, विद्यालय संस्था प्रधान गणेश देवासी, संदीपसिंह, भागचंद मीणा व कुंवर सिंह , SMC अध्यक्ष मनाराम व गांव के लोगो की मौजूदगी में मानव आशा संस्थान द्वारा स्वेटर और चरण पादुका,नोट बुक,कपड़े अन्य सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे,यह मानव आशा संस्थान करीब 15 वर्ष से मानव सेवा और प्राणी सेवा को समर्पित है।
*मानव आशा संस्थान द्वारा अन्य सेवा कार्य*
यह संस्थान गर्मी में कीड़ी नगरा,शिवगंज में 12 स्थानों पर शीतल जल की प्याऊ 365 दिन , दीपावली के त्यौहार पर संस्थान सार्थक दीपावली आदिवासी एवं गरीब बच्चों के साथ मिठाईयां ,फुलझड़ी ,छोटे पटाखे ,खिलोने ,पुजन सामग्री, और नये कपड़ों का वितरण कर उनके साथ *सार्थक दीवाली* मनाकर पुण्य का काम भी करते हैं। खिलाफली स्कूल के अलावा ग्रासिया फली( मुरी) में बच्चों को स्वेटर ,नॉट बुक ,चरण पादुका तथा सिलिकोसिस से मृत व्यक्तियों के परिजनों को कंबल ,चप्पल ,जूते वितरण किया इसके अलावा रायदरा फली बसंत गढ़ में भी स्वेटर व कपड़ों का वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know