सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत नथईपुर कानूनगो के कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम, राजेश वर्मा, जबीउल्लाह, बदरुद्दीन, संदीप कुमार, द्रोपति, भग्गू ,लालमति, बृजेश कुमार वर्मा ,संदीप कुमार, बाबूराम ,किशोरी, विनीत यादव ,राजेश यादव, मदन मोहन ,नासिर, वली उल्लाह ,अजीमुल्ला ,अतिउल्लाह, जमील उर रहमान, मनी राम, सनीराम ,मंकुराम, अजमत अली, रहमत अली,फकरुद्दीन ,जलालुद्दीन आदि ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के पति व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा राशन वितरण किया जाता है कोटेदार कार्डधारकों से वितरण से पूर्व मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है एक सप्ताह राशन के लिए दौड़ाया जाता है वितरण तिथि समाप्त होने पर कहा जाता है कि राशन समाप्त हो गया अगले महीने मिलेगा 
अगले महीने राशन के लिए जाने पर पिछले माह का राशन माँगने पर कोटेदार परिवार के सदस्यों द्वारा अभद्रता की जाती है फर्जी एस सी/एस टी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दी जाती है कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि अंगूठा लग चुका है पिछले माह का राशन नहीं मिलेगा अंगूठा लगाने के बाद तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते 
इतना ही नहीं प्रति युनिट पर एक किलो राशन कम देकर निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया जाता है 
कार्ड धारकों ने नथईपुर कानूनगो कोटेदार द्वारा राशन वितरण में मनमानी व अनियमितता की जाँच कर कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से की है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने