जौनपुर। निरीक्षण में बन्द मिला खनन कार्यालय, डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस, खनन कार्यालय एवं कार्यालय जिला अभिहित अधिकारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खनन कार्यालय बंद पाया गया, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खनन निरीक्षक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
कार्यालय जिला अभिहित अधिकारी के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक सोहेल अख्तर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर राय अनुपस्थित मिले, जिन्हें स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नाजिर कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया है कि पोस्ट ऑफिस की छत मरम्मत, रंगाई पुताई के लिए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने लेटर बॉक्स को बाहर लगाए जाने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन निरीक्षक अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं एवं ईट भट्टा नियमावली एवं जिला अभिहित अधिकारी अपनी विभाग की योजनाओं को दीवारों पर लिखवाए, जिससे अधिक से अधिक प्रचार हो और लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। उक्त कार्यालयों में कार्यालय का नाम नहीं लिखे जाने पर भी नाराजगी जाहिर की और तत्काल लिखवाए जाने के निर्देश दिए गए। सभी से कहां की कार्यालय में अभिलेखों एवं पत्रावलियों का रख-रखाव अच्छे से किया जाए। कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know