उतरौला(बलरामपुर) प्रतिबंधित मछलियों का कारोबार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। सहायक निदेशक मत्स्य बलरामपुर डा० विनोद कुमार वर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य रमन चौधरी ने रविवार को बताया कि शासन स्तर से थाई मंगूर मछली के पालन व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।थाई मंगूर प्रजाति की मछली के सेवन से व्यक्ति को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है।
क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति थाई मंगूर का कारोबार करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।थाई मंगूर मछलियों को गड्ढे में डालकर उस पर नमक डालकर नष्ट कराया जाएगा। बताते चलें कि विगत दिनों क्षेत्र के मधपुर व पकड़ी हाट बाजारों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित मछली थाई मंगूर मिले थे, जिन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा उन विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए थाई मंगूर प्रजाति के मछलियों को गड्ढे में डालकर नष्ट कराया गया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know