उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट के लिए विदेशों मे बेहद उत्साह व आकर्षण।


निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय व उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध।


                                  -केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ:22दिसम्बर 2022



उत्तर प्रदेश में अधिकाधिक निवेश कराने के उद्देश्य से फ्रांस व नीदरलैंड का दौरा कर वापस लौटे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र को जो नेतृत्व दिया है और गुजरात के मुख्यमंत्री रहते निवेश के संबंध में जो काम किया है , उसकी विदेशों मे बहुत  सराहना हो रही है। कहा कि डबल इंजन सरकार के कार्य जग जाहिर हैं,इसलिए विदेशों में उत्तर प्रदेश में निवेश के प्रति बेहद उत्साह है। समिट को लेकर दुनिया में देश के प्रति आकर्षण बढ़ा है। 

बताया कि उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय व उच्च स्तरीय अवस्थापना सुविधाएं हैं। सुरक्षा का बेहतर माहौल है । कुछ देशों की कंपनियां पहले से भी यहां काम कर रही हैं ।कई कंपनियां चीन से अपना व्यवसाय हटाकर उत्तर प्रदेश में शिफ्ट करना चाहती हैं ।यहां सभी सेक्टरों में निवेश होगा और उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बनकर रहेगा ।उन्होंने कहा कि यहां हर चीज के पर्याप्त उपभोक्ता भी हैं, एक्सपोर्ट की भी बढ़िया सुविधाएं हैं, कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, अप्रवासी भारतीयों का विदेशों में सम्मान भी बहुत बढ़ा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने