औरैया // जालौन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार शुक्रवार देर रात शेरगढ़ घाट के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए यमुना में जा गिरी पीछे चल रहे अन्य कार सवारों ने औरैया पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार निकलवाई कार में एक युवक का शव मिला पास में मिले आधार कार्ड व अन्य कागजातों से मृतक की शिनाख्त मुंबई में तैनात नेवी के चीफ इंजीनियर गाजियाबाद के राजनगर निवासी करन सेहगल (34) के रूप में हुई है कार में अन्य लोगों के होने की आशंका पर पुलिस और SDRF रेस्क्यू करने में जुटी है शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे जालौन जिले की ओर से आ रही एक कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए यमुना में नदी में जा गिरी कार के बेकाबू होकर नदी में गिरने की जानकारी पीछे चल रहे राहगीरों ने औरैया कोतवाली व जालौन जिले की पुलिस को दी घटना औरैया सीमा क्षेत्र में होने पर औरैया कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव, देवकली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची कुछ देर बाद ही SP चारू निगम एवं जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के नीचे उतर कर रेस्क्यू शुरू किया रात एक बजे पुलिस ने क्रेन की मदद से कार बाहर निकलवाई कार में एक युवक का शव मिला मृतक की पहचान गाजियाबाद के राजनगर निवासी करन सेहगल पुत्र संजय सेहगल के रूप में हुई है परिजनों को जानकारी दे दी गई है अभी तक की जानकारी में पता चला है कि वह छुट्टी पर था और अपने साथियों के साथ घूमने निकला था कार में अन्य लोगों के होने पर रेस्क्यू किया जा रहा है वह औरैया के यमुना पुल पर कैसे पहुंचे और कहा जा रहे थे, इसकी जानकारी की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने