औरैया // फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे दो शिक्षकों के खिलाफ सात साल बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने बिधूना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है दोनों शिक्षकों की दिसंबर 2015 में सेवा समाप्त की गई थी इसके बाद से वह लापता चल रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर ने बिधूना कोतवाली में तहरीर दी बताया कि बिधूना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकरपुर में विनोद कुमार पुत्र महावीर निवासी नगला झील जिला मैनपुरी व प्राथमिक विद्यालय डभरी में इदरीश पुत्र मोहम्मद खां निवासी सेसा मोठ जिला झांसी की सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती हुई थी खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर ने बिधूना कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि बिधूना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकरपुर में विनोद कुमार पुत्र महावीर निवासी नगला झील जिला मैनपुरी व प्राथमिक विद्यालय डभरी में इदरीश पुत्र मोहम्मद खां निवासी सेसा मोठ जिला झांसी की सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती हुई थी दोनों ही शिक्षकों के वर्ष 2015 में अभिलेख सत्यापन कराए गए तो इनके शिक्षक पात्रता परीक्षा की अंक तालिका फर्जी निकली दोनों ही परीक्षा में फेल थे दोनों ने अभिलेखों में छेड़छाड़ कर नौकरी पा ली इसके बाद जब इन्हें अभिलेख प्रस्तुत कराने के लिए बुलाया गया तो ये लोग बिना जानकारी के गायब रहे इस बीच विभाग ने 22 दिसंबर 2015 को दोनों की सेवाएं समाप्त कर दीं इसके बाद दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी 30 नवंबर को बीएसए विपिन कुमार तिवारी ने फर्जी अभिलेख से नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे कोतवाली प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि दोनों शिक्षकों पर बीईओ की तहरीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है विनोद व इदरीश ने फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी पाई थी दोनों ने कोर्ट में अपील की है कि उन्हें बिना जांच पड़ताल के नौकरी से हटा दिया गया उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन तिवारी ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ विभागीय जांच पड़ताल में पाया गया कि उनके अभिलेख फर्जी थे अब तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए गए थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने