रिलायन्स फाउंडेशन के एकीकृत कृषि प्रबंधन किसानों को दिखा रहे नई राह
बहराइच (ब्यूरो) सबलापुर ग्राम सभा के निवासी मुरली यादव का कहते हैं की प्रत्येक वर्ष अपने धान की फसल में होने वाली समस्याओं से धान की फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ता था परन्तु इस वर्ष उन्होंने रिलायन्स फाउंडेशन द्वारा संचालित डिजिटल फार्म स्कूल के कार्यक्रम जानकारी लेकर अब हमें काफी फसलों के बढोत्तरी पैदावारी हो रहीं हैं l धान की फसल पर आधारित एकीकृत कृषि प्रबंधन कार्यक्रम के जरिए अपनी खेती की तकनीक को सुधार कर धान में होने वाली समस्याओं से निजात पाया। अगले वर्ष से इस वर्ष उन्हें पिछले वर्षो की अपेक्षा अपनी धान की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know