*जीएसटी की छापेमारी से मचा हड़कंप बाजार रही बंद*

🖌️🖌️🖌️🖌️

अयोध्या - जीएसटी टीम अधिकारियों की छापेमारी की बात सुनकर सोहावल क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। रविवार को क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में स्थित सभी दुकानें बंद रहीं। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को दिन भर भटकना पड़ा। हालांकि क्षेत्र में कहीं छापेमारी होने की सूचना नहीं है। जीएसटी की छापेमारी की आशंका में क्षेत्र की सुचित्तागंज, ड्योढी बाजार, संजयगंज, कांटा चौराहा,नवीगंज, सोहावल चौराहा, सहित प्रमुख बाजारों की खाद, बीज, जनरल स्टोर, ज्वेलर्स, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनरी स्टोर आदि दैनिक उपयोगी वस्तुओं की दुकानें सुबह से बंद कर दी गई। जिसके चलते बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जीएसटी की छापेमारी का असर व्यापारियों पर इस कदर रहा की शाम तक दुकानों के शटर नहीं खुले और ग्रामीण क्षेत्र उपभोक्ता इधर- उधर टहलते दिखे। इस बारे में पूंछे जाने पर व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी का डर दिखाकर छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने