संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राम झरोखा मैदान सिरोही से आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिका , आशा , साथिन , सहयोगिन ने जयपुर रैली के लिये प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्दुबाला चौहान के सानिध्य तथा जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पेन्द्र कंवर के नेतृत्व में रवाना हुई ।कर्मचारी महासंघ भामसं के प्रदेश संयुक्त महामंत्री तथा मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार मानदेय कर्मी कार्यकर्ता वर्षों से सरकारी कर्मचारियों की तरह सारे कार्य कर रही है। आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिका , सहयोगिन , साथिन , आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी बनाये ।जब तक सरकारी कर्मचारी बनाने की प्रकिया पुरी न होती मासिक अठारह रुपये दिये जाए ।सेवानिवृत्त पर पांच लाख गेच्यूटी तथा सेवानिवृत्त के बाद पांच हजार प्रतिमाह पैंशन दी जाए ।मानदेय की जगह वेतन तथा वह भी प्रतिमाह सात तारिख तक मिले । आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से चिकित्सा , शिक्षा , महिला एवं बाल विकास विभाग जमकर कार्य करवाते है ।शोषण की पराकाष्ठा से मातृशक्ति आक्रोशित है ।सरकार कर्मचारी कर्मचारी बनाकर भविष्य सुरक्षित करें ।उद्वेलित आंदोलनकारी मातृशक्ति को रवानगी करवाने के लिये प्रदेश औद्योगिक सर्वेक्षक रेवा शंकर रावल , भामसं जिलामंत्री सुरेश प्रजापत ,जिलामंत्री आंगनवाडी संघ पुष्पा सिंदल , प्रभूराम सहित अनेकानेक दायित्ववान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know