जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी  के तत्वाधान में रुदौली वापसी , जूनियर अधिवक्ताओं को मध्यप्रदेश की भांति  बाराबंकी के अधिवक्ताओं को पुलिस प्रोटेक्शन  दिए जाने ,बाराबंकी   को अयोध्या मंडल से हटाकर लखनऊ मण्डल में जोड़ने व अधिवक्तागढो को टूल टैक्स  की छूट देने तथा सीनियर अधिवक्ता जो70 वर्ष  पूर्ण कर चुके हैं उनको प्रत्येक मास अन्य कर्मचारियों की भांति पेंशन दिए जाने व असामयिक स्वर्गवासी हुए अधिवक्ताओं के परिवार को 20000 रु  जीवन निर्वाह करने हेतु भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर  जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन   दिया गया इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया कि उनकी इस जायज मांग  को शीघ्र पूरा किया जाए वरना  हम सभी अधिवक्ताओं  ,वादकारी गढो , व्यापारियों ,नौजवानों , किसानों स्टाम्प वेंडरों , मुन्सी गढो एवम जनता के सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय  पर जाकर अपनी इस मांग को रखा जाएगा ,जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन  भी किया जाएगा ।
  अपर जिलाधिकारी  इन्द्रसेन को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर  एक प्रति जिला बार एसोसिएशन को उपलब्ध कराने   का निवेदन किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने