महराजगंज। प्रेम मार्ग भगवान को पाने का सबसे सुगम रास्ता- डॉ. मदन मोहन मिश्र
महराजगंज,जौनपुर। महराजगंज विकासखंड के भटपुरा पावर हाउस पर चल रही श्री राम कथा के दौरान वाराणसी की धरती से पधारे कथावाचक डॉ. मदन मोहन मिश्र द्वारा भगवान श्री रामचंद्र की बाल लीला का वर्णन बड़े ही सरलतम ढंग से किया गया।
जहां पर डॉ. साहब ने बताया की प्रेम मार्ग भगवान को पाने का सबसे सुगम और सरल रास्ता है तथा माता-पिता और गुरु की सेवा सभी को करनी चाहिए और उनकी कथा को सुनकर श्रोता गण भाव विभोर हो उठे।इसी क्रम में साध्वी लीला भारती द्वारा भगवान श्री राम के बाल लीला का भगवान शंकर ने दर्शन का वर्णन करते हुए भक्तों को अद्भुत कथा का श्रवण कराया तथा बाल व्यास आशीष द्विवेदी और माधव दास द्वारा श्री राम कथा भक्तों को सुनाई गई। बड़ी संख्या में महिला पुरुष कथा प्रांगण में पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे हैं। अंत में आरती पं. अमरनाथ पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय और उनकी पत्नी सरला रानी पाण्डेय के हाथों हुई और प्रसाद का वितरण भी हुआ। इस मौके पर आयोजक हरीश चंद्र द्विवेदी ज्योतिषी, दयाशंकर सिंह, गिरीश उपाध्याय, सुभाष मिश्र, पं. रामजीत उपाध्याय, उमापति पाण्डेय, श्याम नारायण जयसवाल, राहुल द्विवेदी एडवोकेट, गोपाल पाण्डेय,मोनु पाण्डेय और सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know