उद्घाटन मैच में केडी सिंह बाबू हॉकी सोसाइटी लखनऊ ने करनाल हॉकी क्लब हरियाणा 5-0 से दी मात
बलरामपुर। राष्ट्रीय खेल हॉकी की नर्सरी माने जा रहे जनपद बलरामपुर के प्रसिद्ध अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह सोमवार को एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर के हॉकी ग्राउंड में किया गया। हॉकी टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि यिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति हरि बहादूर श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभराम्भ कई विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का व स्वागत गीत से हुआ।
तत्पश्चात कुलपति ने मशाल प्रज्जवलित कर गुब्बारा एवं कबूतर छोडकर मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात मुख्यअतिथि सिद्धार्था विश्वविद्यालय कुलपति हरि बहादुर श्रीवास्तव, एमएलके पीजी कालेज बलरापमरु के प्राचार्य जे0पी0 पाण्डेय, टूर्नामेंट अध्यक्ष कर्नल आर के मोहन्ता उपाध्यक्ष बीके सिंह ने खिलाड़ियों व निर्णायकों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन के अवसर पर पहला मैच केडी ंिसंह बाबू हॉकी सोसाइटी लखनऊ व करनाल हॉकी क्लब हरियाणा के मध्य हुआ। इस मैच मे लखनऊ ने जोर दार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से मात दी। इसमें जर्शी नं0 7 के खिलाडी प्रहलाद पाण्डेय मैन आफ द मैच रहे। वही दूसरे मैच आईटीवीपी जलांधर व एसबीसिंह क्लब लखनऊ के मध्य हुआ। जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के जरियें लखनऊ जलांधर को हराया। इसमें लखनऊ के गोल कीपर नितिन को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सचिव रजीव रंजन ने बताया कि आज 27 दिसम्बर को आल इण्डिया टूर्नामेंट के मुकाबले प्रातः 9 बजे से खेले जायेगें। मंगलवार को कुल चार मैच होगा। इस अवसर पर कालेज प्रशासन एवं अतिथियों सहित हजारों की तदाद मंे दर्शकगण मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know