*रोडवेज बस का संचालन बंद होने से व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर जताया विरोध,
परिवाहन मंत्री को पत्र भेजकर बस संचालन की उठाई मांग
बहराइच (ब्यूरो) जनपद के नवाबगंज से लखनऊ होते हुए कानपुर शहर तक राज्य परिवहन निगम की रोडवेज बस सेवा का संचालन बन्द होने से कस्बा के व्यापार मन्डल के सदस्यों ने परिवहन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को मांग पत्र ज्ञापन भेज कर शीघ्र बस संचालन किये जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि विगत पिछले आठ वर्षो से नवाबगंज से लखनऊ होते हुए कानपुर तक राज्य परिवहन निगम की बस का संचालन हो रहा था। लगभग माह से बिना किसी सूचना के रोडवेज बस का संचालन बन्द कर दिया गया। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों व खासकर व्यापारी वर्ग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे लोगों में व्यापक आक्रोश के चलते नवाबगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अब्दुल मुजीब खान के नेतृत्व में शीघ्र बस संचालन को लेकर प्रदर्शन कर एक मंग पत्र उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया। इस अवसर पर शरीफ शाह , सलीम अहमद , खुरशेद , रसूल अहमद , इदरीस खां आदी व्यापार मंडल के सदस्यों ने बताया कि बस का संचालन बंद होने पर लखनऊ व कानपुर यात्रा के लिए क्षेत्रीय नागरिकों को भटकना पड़ रहा है। बिना कारण बताए ही बस का संचालन रोक दिए जाने से 1 माह से क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान हैं। कानपुर लखनऊ जाने वाले यात्री बस स्टॉप पर आकर घंटों रोडवेज बस का इंतजार कर वापस लौट जाते हैं। लतीफ अहमद ने कहा कि लखनऊ कानपुर की सेवा के लिए प्रतिदिन दर्जनों बीमार लोग लखनऊ इलाज के लिए व व्यवसाय से जुड़े व्यापारी लोग अपने व्ययसाय की खरीदारी के लिए आते जाते थे। आठ वर्षों से कानपुर से नवाबगंज के लिए सुचारू रूप से इस बस का संचालन किया जाता रहा है। बताते चलें कि बिना कारण बताए यह सेवा रोक दिए जाने से क्षेत्रीय नागरिकों में काफी आक्रोश है। आज व्यापार मंडल के सदस्यों ने हज्जिन मस्जिद चौराहे पर परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा धरना प्रदर्शन करते हुए पत्र के माध्यम से परिवहन मंत्री को एक सूत्रिए ज्ञापन प्रेषित कर बस के संचालन की मांग की गई है। इस समबन्ध में जब रोड बेज संचालन प्रभारी राम कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कम सवारी मिलने के कारण इस वक्त बस का संचालन हरिद्वार के लिए किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know