प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक शाखा सादुल्लाह नगर द्वारा एक दिवसीय मेगा ओटीएस (एक मुश्त समझौता) का आयोजन किया गया इस योजना का नाम मिशन मंगल रखा गया है। इस कैंप के मुख्य अतिथि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार यादव रहे
जो भी ओटीएस प्रस्ताव प्राप्त हो रहे थे उनके निपटान का कार्य प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सादुल्लाह नगर के शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान और क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह और विवेक कुमार राय कर रहे थे। इस योजना का लाभ ऐसे बकायेदारों के लिए था जिनके व्यवसाय में घाटा होने या फिर कोविड 19 के कारण व्यवसाय प्रभावित होने के कारण ऋण खाते (एनपीए) अनार्जक श्रेणी में चले गए थे। खाते ख़राब होने के कारण बकायेदारों को आरसी जारी हो चुकी थी और वसूली नोटिस भी मिल रही थी, जिससे बकायेदार परेशान थे। उनकी इस परेशानी के समाधान के लिए ही आज का यह आयोजन शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान की तरफ से किया गया । जिससे बकायेदारों को एक मुश्त समझौते के माध्यम से खातों को बंद करके रिलीफ दिया जा सके। इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्षेत्र से सैकड़ों बकायेदार कैंप में पहुंचे थे, जिसमें 20 बकायेदारों के कुल बकाया राशि 29.51 लाख का समाधान मात्र 12.13 लाख में कर दिया गया है। जिसमें टोकन मनी के रूप में कैश तत्काल 3.66 लाख जमा हुआ है। शेष धनराशि जमा करने के लिए बकायेदारों को शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान ने समय दे दिया है।
जो बकायेदार आज के कैंप में पहुंचे थे मगर पूरे पैसों का व्यवस्था न होने के कारण अपना समाधान नहीं करवा पाए हैं उन खाता धारकों को भी समाधान करने के लिए शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान ने मार्च 2023 तक का समय दे दिया है । मार्च 2023 तक अगर कोई बकायेदार चाहता है कि वह अपना खाता इस योजना के तहत बंद करवा ले तो शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान करने को तैयार हैं। आज के कैंप को सफ़ल बनाने के लिए 43 ग्राम प्रधानों ने पूरा सहयोग दिया और अपने गांव के लोगों को इस कड़ाके की ठंड में भी कैंप तक ले कर आए। शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान ने सभी ग्राम प्रधानों को धन्यवाद दिया है और भविष्य में भी उनसे सहयोग की अपील की है। इस कैंप से क्षेत्र की जनता में ख़ुशी का माहौल बना रहा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know