जौनपुर। विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर
 
जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अन्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर (SIIC) वाराणसी आपको देता है, विदेशों में रोजगार के विभिन्न अवसर है। जिसमें आपको आकर्षक वेतन, निःशुल्क आवास, ट्रांसपोर्ट एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। दुबई, अबूधाबी, सारजाहॅं, सऊदी अरब, आदि देशों में इलेक्ट्रशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, ए0सी0 ट्रेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्रसमैन, मेसन, ड्राईवर, इत्यादि जॉब रोल्स की मॉंग है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास एवं आई0टी0आई0 या डिप्लोमा धारित है, एवं सम्बन्धित जॉब रोल्स में 03 से 05 वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयु है, वे आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जाएगी। विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों की एक प्री-कॉउन्सिलिंग (SIIC)  वाराणसी के टीम द्वारा की जाएगी। अतः जनपद के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवार अपनी सी0वी0/रिजूम के साथ 14 दिसम्बर 2022 को राजकीय आई0टी0आई0 करौंदी वाराणसी के परिसर में प्रातः 9ः00 बजे से अपरान्ह् 3ः00 बजे तक  प्री-कॉउन्सिलिंग हेतु प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने