जौनपुर। समर्पित टीम सफलता का आधार- मंजीत सिंह
जौनपुर। समर्पित टीम सफलता का आधार होती है। टीम भावना से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। महाविद्यालय के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को एक साथ मिलकर नैक की तैयारी करनी चाहिए।महाविद्यालय अपने प्रत्येक कार्य को सही ढंग से नैक के समक्ष प्रस्तुत करें।
उक्त उद्धार गुरु नानक स्वायत्तशासी कॉलेज, चेन्नई एवं तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नैक विशेष सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु नानक कॉलेज के महासचिव सरदार मंजीत सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीडी कॉलेज नैक से ।$$ ग्रेड प्राप्त करेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि डॉ0 स्वाति पालीवाल ने नैक की तैयारी के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रतिदिन संपूर्ण छात्र संख्या के 20ः छात्र जरूर जाएं। यह छात्र भौतिक रूप से या इनफ्लिबनेट के माध्यम से पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं। पुस्तकालय महाविद्यालय का प्राण होते हैं इसलिए पुस्तकालय की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। विशिष्ट अध्यक्ष पी.कृष्टि जयकुमार ने कहा कि हमें न एक में पिछले 5 वर्षों का डाटा भेजना है जिसमें प्रारंभिक 4 वर्ष का एक्यूआर के माध्यम से और अंतिम वर्ष का आईएसएसआर के माध्यम से भेजना होता है। आईएसएसआर बनाते समय संपूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए। यह ध्यान देना चाहिए कि कोई भी डाटा छूटने ना पाए। क्योंकि छोटे-बड़े हर कार्य पर नैक द्वारा अंक प्रदान किया जाता है। विशिष्ट अतिथियों में सौम्यकांत सारंगी ने कहा कि हमें इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करना चाहिए। जो छात्र या अध्यापक पुस्तकालय में सबसे ज्यादा जाता है उसको पुरस्कृत करना चाहिए तथा उनके माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम नैक निरीक्षण के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हमें नैक से उच्चतम ग्रेड ए$$ प्राप्त हो। अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि इतने विद्वान अतिथियों को मैं अपने महाविद्यालय में पाकर धन्य हूं और आशा करता हूं कि आप लोगों द्वारा नैक की तैयारी के संबंध में बताई गई एक-एक बात का अक्षरशः पालन होगा। डॉ.रामजीत सिंह,प्रो.सुषमा सिंह जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर नीतू सिंह डॉ माया सिंह सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग की प्रो. श्रद्धा सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know