संवाददाता की रिपोर्ट

अंबेडकरनगर जिले के
विकासखंड बसखारी अंतर्गत अस्थाई गौशाला उमरापुर मीनापुर का है ।
मामला को दबाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव के चमचे देना चाहे पत्रकार को रिश्वत।
मां की आखे कौआ फोड़ रहे बेटे खड़ा होकर देख रहे तमाशा।
आपको बिडियो देखकर अजीब जरूर लगा होगा लेकिन यह बात सत्य है यह आदमी में ना हो करके सीधे गोवंश । जो आप करके खुद देखेंगे योगी सरकार के कर्मचारियों का हाल जिले के विकासखंड बसखारी के अंतर्गत अस्थाई गौशाला उमरापुर मीनापुर का है जहां पर हम बहुत दिन बाद पहुंचे और देखे गंदगी का भरमार पड़ा हुआ है फिलहाल एक बार हम पीछे ले जाना चाहते हैं। वही आपको बता दें यह मामला इससे पहले यहां पर ग्राम पंचायत सुनील रंजन थे ।जिन के जमाने में यहां पर चमाचम रहता था। कहीं पर कोई गंदगी नहीं लेकिन ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण हो जाने से यहां पर गंदगी की भरमार फैला हुआ है हम जब यहां पर गये तो इतना गंदगी है कि वहां अंदर खड़ा होना दुश्वार है वहां के कर्मचारी खुद पर गमछा बांधकर घूम रहे हैं आखिर में क्यों , क्योंकि यहाँ गंदगी का भरमार है ।अब आगे बताना चाहते यहाँ पर गोवंश मर रहे हैं मरना तो आम बात है लेकिन मरते समय ऐसी दुर्दशा किसी जीव का हो तो अत्यंत निंदनीय है गोवंश अर्थात गाय को लोग माता मानते हैं। लेकिन माता की यह दुर्दशा कहा गयी योगी सरकार की गोवंश की रक्षा करने वाले योगी सरकार के कर्मचारियों। जानवर दो चार दिन पहले मरे हुए हैं और जमीन के अंदर गाड़़ने के बजाय केवल मिट्टी से ढका जा रहा है कि दूसरे दिन उसके अंग को कुत्ते या जानवर गोवंश के मास को नोच कर गायब कर दिए आखिर में कहा गये योगी सरकार के गोरक्षा कर्मचारी कहा गये भाजपा के नेता जो गोरक्षा की दुहाई देते फिरते हैं।अब बात करते हैं यहाँ पर जिंदा जानवर जो मरने के कंडीशन में है उसको तो कम से कम ढक देना चाहिए लेकिन उसके आंख को कौआ नोच कर खा रहे हैं ।
जब इसकी सूचना वीडियो बसखारी को दी गयी तो तहसील दिवस की बात कर वहाँ पर आने से मना कर दिया जब पुनः फोन वार्ता ग्राम पंचायत सचिव से की गई तो वह ब्लॉक में रहते हुए भी वहा जाने से मना कर दिए।
जब मीडिया विकास खंड आफिस में आकर ग्राम पंचायत सचिव से कुछ पूछना चाहा तो सचिव साहब जबाब न देकर अपने चमचो से पत्रकार को रिश्वत का लालच भी देने लगे
यहाँ तक कि जब गौशाला के आस पास ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने बताया यह सम्सया एक साल है। वीडियो से मौखिक शिकायत करने पर नहीं सुनते और गंदगी इतना ज्यादा है गोवंश खाकर कुत्ते गाँव में आतंक मचाते हैं।वीडियो साहब को विकास खंड पर पहुचने के बाद पत्रकार से बात करने के लिए दो मिनट का समय नहीं है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने