*लंगर चलाकर विस्थापित लोगों का पेट भर रहे रिशु*
*रामपथ की जद में आने वाले कई लोगों के पास न तो रहने का घर है और न ही भोजन पकाने की जगह*
अयोध्या:
 रामनगरी में सड़क चौड़ीकरण शुरू हो गया  है। इस बीच तुलसी उद्यान से लेकर छोटी देवकाली के मुख्य मार्ग पर कई ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनकी दुकान व आवास  दोनों चला गया, ये दुकान में स्वजनों के साथ रहते थे। ये आसमान के नीचे टेंट में समय काट रहे हैं। इन सभी के लिए भाजपा नेता रिशु पांडेय देवदूत बन गए हैं। उन्होंने सभी के लिए लंगर का संचालन शुरू कर दिया है। इसमें सुबह की चाय,  दोपहर व शाम का भोजन  बन रहा है। लंगर में आकर बड़ी संख्या में  युवक, युवतियों व बुजुर्ग भोजन कर रहे हैं। युवा नेता सैंकी ने बताया कि नित्य पूड़ी, सब्जी व सोमवार को  कढ़ी चावल का वितरण हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने