उतरौला(बलरामपुर)रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मदरसा दारुल उलूम ज़ियाउल इस्लाम उतरौला में प्रधानाध्याक एवं समस्त अध्यापकों/कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों को अधिकार के बारे में जागरूक किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजमल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पहली बार वर्ष 2013 में मनाया गया था,यह दिन भारत में अल्पसंख्यक समूहों के अधिकारों की रक्षा के लिए मनाया जाता है।देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के बारे में बेहतर जागरूकता और समझ लाने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है।
किसी देश में प्रचलित लोकतंत्र की असली पहचान अल्पसंख्यकों को समान अधिकार प्रदान करके दी जाती है।इस मौके पर आफाक अहमद,मौलाना मैराजुद्दीन खां,मौलाना कासिम रजा,मौलाना आसिफ रजा,हाफिज अब्दुल दय्यान समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know