उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज
के अंतर्गत फरेंदा थाना क्षेत्र ग्राम सभा फरेंदा बुज़ुर्ग टोला महुवावा हरदतपुर में किसानों के बोये हुवे फसल नहर की पानी नें किया बर्बाद बड़ी लापरवाही देखने को मिला, किसानों नें बर्बाद बीज व खाद को लेकर कहीं बहुत कुछ हमारे बर्बाद फसल का मुवावजा दें अन्ना अफसरों से लगाई गुहार हमारे साथ किया जाये इंसाफ
आखिर किसके लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, इसके कौन ज़िम्मेदार हैँ,
सैकड़ों एकण बोया हुआ फसल बर्बाद हो गया है,
सवाल इस बात की है जब किसानों को पानी की आवश्यकता थी तो पानी का कहीं अता-पता नहीं था मगर कल रात को पानी कहां से आ गया आखिर कैसे आ गया? फरेंदा बुजुर्ग की जनता व किसानों ने बहुत ही गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा हम लोगों को सरकार बर्बाद कर रही है,
हम किसानों के हित में कोई उचित कार्य सरकार नहीं कर रही है क्या इसी दिन के लिए हमने सरकार को चुन कर के लाया है?जिसका भारी खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है,
आखिर आला ऑफिसर हम लोगों की समस्या को क्यों नहीं सुनते आज 3 दिन हो गया हमारे खेत में पानी भरा हुआ है बोया हुआ खाद पानी बीच जाने अन्य चीजें बर्बाद हो गई आखिर इसका कौन जिम्मेदार है?
पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रब्बुल हसन नाइक जनता की हित में आवाज बन करके फरेंदा खुर्द के जनता का साथ दिया रब्बुल हसन नाईक जी का कहना है हम हमेशा से जनता के हित में कार्य कर रहें हैं और करतें रहेंगे,
हमनें यह मन बना लिया है कि अगर फरेंदा के अधिकारी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करतें हैं तो हम आगे तक जाने के विवश होंगे!
जहाँ तक सरकार की बात है तो यह जान लीजिये सरकार किसानों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है,
जहाँ लोग बड़ी बड़ी बातें करतें हैँ वहीं पर लोगों को यह क्यों नहीं दिखाई देरहा है कि आज किसानों का सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गया आखिर इसका कौन जिम्मेदार है,
फरेंदा खुर्द की जनता ने अपने आंखों में आंसुओ भर कर के बहुत ही गहरा दुख व्यक्त किया कि हम लोगों को इतना बुरा दिन देखने को मिलेगा यह भविष्य में कभी हम लोगों ने सोचा नहीं था मगर आप लोग खुद देख सकते हैं कि हम लोगों जहां पानी के लिए तरस रहे थे वहां फसल लगाने के बाद आखिर पानी कहां से आ गया हम लोगों के साथ अत्याचार क्यों हो रहा है क्या हम लोगों को बर्बाद करने के लिए लोगों ने ऊंची ऊंची कुर्सी को पकड़ा है!
इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों ने मिल कर के हमारे स्वर विद्रोह टाइम्स न्यूज़ चैनल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया!
पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रब्बुल हसन नाइक
रामनरेश, राम प्रसाद, जय केश, अजय,अक्षय लाल, गोविंद प्रजापति, सीताराम,दीपा अनिल गुप्ता, सजीवन, सीताराम, भोला,मनीष कुमार, घरभरन, प्रहलाद हेमंत, धनेश्वर प्रसाद, सर्वजीत,अंगद,रामू, मगरी,जसवंत, गुलाब, आशीष प्रजापति, परशुराम प्रजापति, मोनू प्रजापति,इंद्रजीत प्रजापति, कृष्ण गोपाल पांडे, परमात्मा कुमारी, जंगी, राजू, तीरथ, राजाराम पांडे, राजकुमार पांडे,संध्या कुमारी, लोटो सोनू प्रजापति, प्रहलाद, रामदेव,मनीष,संतोष, जोखन, अशोक कुमार,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know