डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़िला स्वच्छता समिति की बैठक
राम कुमार यादव
बहराइच 27 दिसम्बर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 योजनान्तर्गत सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि वर्ष 2022-23 के चयनित ओ.डी.एफ. प्लस ग्रामों में कार्ययोजना के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने, कार्याे की गुणवत्ता एवं वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से नामित नोडल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव डीपीआरओ को यह भी निर्देश दिया कि विभागीय दिशा निर्देशों तथा शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए योजनान्तर्गत सामग्री का क्रय जेम पोर्टल से ही किया जाय। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन यूनिट स्थापना करने के सम्बंध में निर्देश दिये गये कि भूमि का चिन्हांकन करते हुए यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know