भूख प्यास से तड़प तड़प कर हो रही गौवंशों की मौत का जिम्मेदार कौन।
आशीष सिंह
फतेहपुर । योगी सरकार एक तरफ गौवंशो को लेकर गौशालाओं मे सारी शुभिधाए कर रही है तो वही जिला प्रशासन और उनके कर्मचारी गो संरक्षण के सभी दावे फेल करते नजर आ रहे हैं । सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गोशालाओं में गोवंशों की भूख-प्यास से मौत तो हो ही रही है। अब एक गोशाला से ऐसी शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखर लोग हैरान है कि गो सेवा के नाम पर राजनीति के बीच ऐसा भी होता है। मामला मलवां ब्लाक के औंग थाना क्षेत्र के बनियनखेरा ग्राम पंचायत में बना कृष्णा गौशाला का है जहाँ पर 270 के लगभग गौ वंश है, जिसमे गौ माता को कुत्ते अपना शिकार बनाने के बाद नोच-नोच कर खा रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही सोशलमीडिया में खलभली मच गई।
ग्राम पंचायत प्रधान और सचिव द्वारा गौशाला केयर टेकर मानदेय के नाम पर 3,34,250.00 रुपये निकाला गया है । और गौशाला निर्माण के नाम पर 198490 रुपये निकाले गए है । खास बात यह है कि लाखों रुपये का आखिर कार क्या हो रहा है ,जब चौकीदार के नाम पर धन का बंदरबांट किया जा रहा है और गौ माता की दयनीय स्थिति लगातार बिगड़ती ही नजर आ रही है । आखिरकार प्रधान और सचिव की कारगुजारियों ने सरकार की नीतियों पर बट्टा लगा रहे हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि जनपद में लगातार आवारा घूम रहे गोवंश से पशुओं की भूख प्यास और शर्दी के कारण मौत हो रही है। मगर इनके लिए ज्यादातर स्थानों पर गोशाला तक नहीं बनाई गई। जहां गौशाला बनाई भी गई है तो उसमें पशुओं के खाने-पीने और धूप-ठंड से बचने के लिए कोई सुविधा नहीं की गई है। अब ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के आदेशों का अधिकारियों पर क्या असर हो रहा है।
इनसेट _ मलवां विकासखंड अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद वर्मा से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया की गौशाला का निर्माण अभी हुआ है , और बाउंड्री अभी नही बनी जिससे कुत्ते अंदर आ जाते है, बहुत जल्द निर्माण कराया जायेगा जिससे समस्याएं नही होंगी उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर ऊचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know