खुटहन। सफाई न होने से कटा माइनर, बीस बीघा अंकुरित हो रही फसल जलमग्न
खुटहन, जौनपुर। सिर मुड़ाते ओले पड़े की कहावत लवायन गांव में पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। शारदा सहायक खंड 36 से निकले माइनर की बगैर सफाई कराए ही पानी छोड़ दिए जाने से माइनर कट गया। हाल ही में बोई गई किसानों का अंकुरित हो रही गेहूं की लगभग बीस बीघा फसल जलमग्न हो गई।
किसानों ने जुटकर कटे माइनर को फावड़े के बल पर तो बांध दिया है। लेकिन यदि आगे माइनर की सफाई तुरन्त नहीं हुई तो फिर से आफ़त का पानी खेते में गिर सकता है। जिसको लेकर किसान परेशान है। उक्त नहर से निकला रानीमऊ माइनर दो किमी आगे गूजरताल में जाकर मिल गया है। किसानों का आरोप है कि माइनर में उगे घास फूस की सफाई महीने पूर्व शुरू कराई गई थी। लेकिन आगे लगभग 7 सौ मीटर की सफाई नहीं की गई। जिसकी वजह से पानी छोड़े जाने के बाद आगे तक नहीं बढ़ पा रहा है। पानी अधिक बोझने के कारण माइनर कट गया। गांव के कमलेश वर्मा,नाटे कश्यप,पप्पू उपाध्याय, राजित राम, आशुतोष, मूलचंद, बच्चूलाल यादव,अरुण उपाध्याय,डब्बू , शिवम आदि की फसलें डूब गई। किसानों का कहना है कि अब पानी सूखने में माह भर लग जायेगा। तब तक रवी की बुआई की सीजन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने डीएम से इस समस्या को हल करने के लिए उनसे गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know