अयोध्या।
राम नगरी में टला बड़ा हादसा। विद्युत विभाग की लापरवाही से घट सकती थी बड़ी घटना। मार्ग चौड़ीकरण में हटाए गए रोड लाइट के वायर में उतरा करंट। गाय के बच्चे की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत। देर रात राम जन्मभूमि भक्ति पथ मार्ग पर हुआ हादसा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी सूचना। मार्ग चौड़ीकरण का कार्य देख रहे ठेकेदार ने निजी जेसीबी से गोवंश को हटाकर श्मशान घाट पर दफ़नाया। राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर हुआ हादसा। दिन के समय श्रद्धालुओं की रहती है भीड़ भाड़। विद्युत विभाग की लापरवाही से घट सकती थी बड़ी घटना। बड़ा स्थान से अमावां मंदिर के बीच राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग पर हुआ
प्रेसनोट/ सूचना विभाग
अयोध्या।
मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सीडी–3 सहित वन विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ राम पथ पर सिर्किट हॉउस से सहादतगंज हनुमानगढ़ी चौराहा तक का किया निरीक्षण। अधिकारी द्वय ने मार्ग चौड़ीकरण में आने वाले अधिक से अधिक पेड़ों को यथा संभव काटने से बचाकर राम पथ के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्य को बेहतर एवं सुंदर ढंग से कराये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही राम पथ (सहादत गंज से नयाघाट) के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य में लगे समस्त अधिकारियों व टीमों को पथ संबंधी समस्त कार्यों को पूर्ण मनोयोग से प्राथमिकता पर तथा और तीव्र गति से कराने के लिए निर्देश।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know