खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 व 16 दिसंबर को उतरौला विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय कन्या उतरौला, बारम, महिला जंगली, पेहर, मिर्जापुर एवं पिपराराम मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन अभियान चलाकर लोगों को निपुण भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा निपुण भारत, बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण आदि मुद्दो पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी कुरीतियों को रोकने व महिला अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
गैड़ास बुजुर्ग के खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गैड़ास बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय दुधरा तथा घिरावनडीह में 17 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know