खुटहन। परिजन को दी एक लाख की आर्थिक सहायता
खुटहन,जौनपुर। खंड बेसिक शिक्षाधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को दिवंगत प्रधानाध्यापिका उमा देवी के गृहगांव कलापुर पहुंचकर स्वजन के प्रति संवेदना जताते हुए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि उनके पति भगवान दास को सौंपी। यह सहायता राशि ब्लाक के शिक्षकों ने जुटाई थी।
इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि उमा देवी के निधन से न सिर्फ बेसिक शिक्षा विभाग बल्कि समाज के नौनिहालों की भी अपूरणीय क्षति हुई है। मालूम हो कि प्रधानाध्यापिका उमा देवी का गत 26 नवंबर की रात करीब दस बजे हृदयाघात से निधन हो गया था। वह प्राथमिक विद्यालय टिकरी खुर्द में तैनात थीं। अपने सेवाकाल का आरंभ उन्होंने 21 मार्च 1991 में प्राथमिक विद्यालय कलापुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात होने के साथ किया था। उन्होंने 30 वर्ष तक बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दीं। उनके परिवार में पति भगवानदास के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। परिवार उन्हीं पर आश्रित था। शोक संवेदना जताने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ खुटहन के अध्यक्ष राज कुमार यादव, शशिकांत यादव, प्रमोद कुमार यादव, रामचंद्र यादव, आशीष कुमार यादव, राजीव सिन्हा, वेंकटेश्वर विश्वकर्मा, वीरेंद्र प्रताप मौर्य, वीरेंद्र कुमार सिंह, रमेश चंद्र, गौरव यादव, शैलेंद्र कुमार आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know